बेंगलुरु सेफ सिटी परियोजना का नेतृत्व करेगी हनीवेल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 02:40 PM (IST)

बेंगलुरु, 20 अक्टूबर (भाषा) हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को घोषणा की कि उसे भारत सरकार ने निर्भया फंड के तहत प्रस्तावित बेंगलुरु सेफ सिटी परियोजना का नेतृत्व करने के लिए चुना है।

एकीकृत ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर समाधान सेवा प्रदाता कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना गृह मंत्रालय की एक पहल है जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और लड़कियों के लिए एक सुरक्षित और सशक्त वातावरण बनाना है ताकि वे लिंग आधारित हिंसा या उत्पीड़न के खतरे के बिना, सभी अवसरों का लाभ उठा सकें।

इस परियोजना की लागत 496.57 करोड़ रुपये (6.7 करोड़ डॉलर) है।

हनीवेल ने कहा कि वह एक अत्याधुनिक वीडियो सिस्टम का प्रबंधन करने के लिए एक एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित करेगी जिससे शहर भर में 3,000 से अधिक स्थानों पर लगे 7,000 से अधिक वीडियो कैमरे जुड़े होंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News