कर्नाटक: मुख्यमंत्री ने 4 लाख घरों के लिए लाभार्थियों की पहचान करने का आदेश दिया

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 09:56 AM (IST)

बेंगलुरु, 10 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न आवासीय योजनाओं के तहत चार लाख घरों के लिए लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाये।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, “यदि चार लाख नए घरों के लक्ष्य को केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिलती है या इस संख्या से कम घरों को मंजूरी मिलती है तो बाकी घरों को राज्य सरकार की आवासीय योजना के तहत बनाया जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आवासीय योजना के तहत चार लाख घरों के लिए राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाए।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News