अनअकेडमी ने 44 करोड़ डॉलर कोष जुटाये

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 07:49 PM (IST)

बेंगलुरु, दो अगस्त (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अनअकेडमी ने सोमवार को कहा कि उसने टेमासेक, जनरल अटलांटिक और सॉफ्टबैंक विजन फंड सहित निवेशकों के एक समूह से 44 करोड़ डॉलर (लगभग 3,270.8 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इसके आधार पर कंपनी का मूल्यांकन 3.44 अमेरिकी डॉलर आंका गया है।
इस निवेश से अनअकेडमी को अपना कामकाज बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कंपनी के बयान के अनुसार उसने एच राउंड में जिन निवेशकों से कोष जुटाये हैं, उनमें प्रमुख रूप से टेमासेक, जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल और सॉफ्टबैंक विजन फंड शामिल हैं।
इसके अलावा, मिरा एसेट, अरोआ वेंचर्स (ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल का पारिवारिक कार्यालय), और जोमैटो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपिंदर गोयल भी इस दौर में शामिल हुए। अनअकेडमी के कुछ निवेश निवेशक कंपनी से बाहर हो गये। इस कोष के साथ अनअकेडमी समूह का मूल्यांकन 3.44 अरब डॉलर (करीब 25,571.8 करोड़ रुपये) आंका गया है। समूह में अनअकेडमी, ग्राफी, रेलीवेल और कोड शेफ शामिल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News