कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को बधाइयां मिलनी शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 11:03 PM (IST)

बेंगलुरु, 27 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। निवर्तमान मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख नलिन कुमार कतील और पार्टी महासचिव बी एल संतोष सहित वरिष्ठ नेताओं ने बोम्मई को बधाई दी।

येदियुरप्पा ने बोम्मई को विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद पत्रकारों से कहा, ''''हमने सर्वसम्मति से बसवराज को भाजपा विधायक दल का नेता चुना है। हम सभी बहुत खुश हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधानजी (केंद्रीय पर्यवेक्षक) के नेतृत्व में हमने उनका चुनाव किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।''''
उन्होंने 61 वर्षीय बोम्मई को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ''''मुझे विश्वास है कि आप कर्नाटक को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।''''
संतोष ने अपने बधाई ट्वीट में कहा, ''''एक अनुभवी राजनेता और कुशल प्रशासक बोम्मई राज्य को विकास के मामले में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।''''
कतील ने कहा कि बोम्मई को सर्वसम्मति से चुना गया है और सभी ने उन्हें अपना समर्थन दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि येदियुरप्पा ऐसे नेता हैं जिनके मार्गदर्शन में पार्टी संगठन और सरकार काम करेगी।

बोम्मई को बधाई देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ''''मैं उम्मीद करता हूं कि आप राज्य को राहत प्रदान करेंगे, जो समस्याओं के भंवर में फंस गया है। आपको सिंचाई के मामलों के बारे में जानकारी है। मुझे विश्वास है कि आप बांध निर्माण जैसे मुद्दों पर राज्य के साथ हो रहे अन्याय पर ध्यान देंगे।''''
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने बोम्मई को बधाई देते हुए कहा: ''''कांग्रेस पार्टी और राज्य को उम्मीद है कि अब ध्यान वापस शासन पर आएगा।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News