कर्नाटक में कोविड-19 के 1001 नए मामले, 22 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 11:50 PM (IST)

बेंगलुरु, 25 जुलाई (भाषा) कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 1,001 नए मामले आए जबकि 22 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसके साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों और कुल मौतों की संख्या क्रमश: 28,94,557 और 36,374 हो गई है।
विभाग ने बताया कि कर्नाटक में 23,419 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि गत 24 घंटे के दौरान 1,465 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ संक्रमणमुक्त हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 28,34,741 हो गई है।

विभाग के मुताबिक बेंगलुरु शहरी जिले में रविवार को सबसे अधिक 165 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हुई। जिले में अबतक 12,24,760 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 15,832 लोगों की मौत हुई है। बेंगलुरु शहर में इस समय 8,215 मरीज उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 1,46,988 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 1,20,318 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से हुई।
इस बीच, कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 82,709 खुराक दी गई। अबतक राज्य में 2.89 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News