कर्नाटक के हसन में घरेलू हवाई अड्डे के निर्माण को मंत्रिमंडल से मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 01:46 PM (IST)

बेंगलुरु, 21 जून (भाषा) कर्नाटक मंत्रिमंडल ने हसन में 193.65 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक ग्रीनफील्ड घरेलू यात्री हवाई अड्डे के निर्माण को सोमवार को मंजूरी दी। कानून एवं संसदीय मामलों में मंत्री बसवराज बोम्मई ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, “रनवे, यात्री टर्मिनल, तकनीकी इमारतें, विद्युत सब स्टेशन, एविएशन उपकरण तथा अन्य चीजों का निर्माण किया जाएगा।”
इसे पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ माना जाता है जो हसन जिले के रहने वाले हैं। सरकार ने हवाई अड्डे के लिए 536 एकड़ जमीन अधिगृहित की थी। राज्य में 2007 में जब जनता दल (एस) और भाजपा की गठबंधन सरकार थी तब देवगौड़ा ने हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी लेकिन कार्य इससे आगे नहीं बढ़ पाया था।
हवाई अड्डे के तैयार हो जाने के बाद हसन जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। बोम्मई ने कहा कि मंत्रिमंडल ने दो सौ करोड़ रुपये की लागत से सौ पुलिस थानों की नई इमारतें बनाने को भी प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। इसकी पूर्ण होने के लिए दो साल की समयसीमा तय की गई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News