एसएमए से पीड़ित तीन बच्चों को अनुकंपा पहुंच कार्यक्रम के तहत प्रत्येक को 16 करोड़ रुपये की दवा मिली

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 04:28 PM (IST)

बेंगलुरु, 17 जून (भाषा) कर्नाटक में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित तीन बच्चों को गुरुवार को अनुकंपा पहुंच कार्यक्रम के तहत प्रत्येक को 16 करोड़ रुपये की दवा मिली। बैप्टिस्ट अस्पताल के एक चिकित्सक ने इसकी जानकारी दी ।
अस्पताल के डा आन एग्नेस मैथ्यू ने बताया कि इसके अलावा इसी तरह की बीमारी से पीड़ित तीन अन्य बच्चों को अन्य दवाईयां मिलेंगी जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये होगी ।
मैथ्यू ने पीटीआई भाषा को बताया, ''''लकी ड्रॉ के तहत इन तीनों बच्चों को ''जोलगेंज्मा’ थैरेपी मिलेगी और प्रत्येक खुराक की कीमत 16 करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि दो मरीज हैदराबाद के हैं जबकि एक बेंग्लुरु का है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News