कर्नाटक में पत्रकार होंगे अग्रिम मोर्चा के कर्मी, प्राथमिकता से होगा टीकाकरण

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 07:37 PM (IST)

बेंगलुरु, चार मई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने पत्रकारों को अग्रिम मोर्चा का कोविड योद्धा मानने और प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण कराने का फैसला किया है।

राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की विशेष बैठक की।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पत्रकारों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी मानेंगे और प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण कराएंगे।’’
हालांकि, येदियुरप्पा ने पत्रकारों से घटनाओं की इस तरह रिपोर्टिंग नहीं करने की अपील की जिससे लोगों में दहशत फैले।

मंत्रिमंडल ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की पांच लाख खुराकें और एक लाख ऑक्सीजन सांद्रक आयात करने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आपूर्ति, बेड की उपलब्धता पर मंत्रियों को निगरानी करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News