कोविड-19: कर्नाटक में 37733 नए मामले, 217 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 09:37 PM (IST)

बेंगलुरु, दो मई (भाषा) कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 37733 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई जबकि 217 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या 16,011 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,01,865 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,21,436 है।

राज्य में रविवार को 21,149 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद महामारी से राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11,64,398 हो गई है।

बेंगलुरु शहरी जिले में 21,199 नए मरीज मिले जबकि 64 मरीजों की यहां जान गई। शहर में संक्रमण के अब तक 7,97,292 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 6601 मरीजों की यहां जान जा चुकी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News