कर्नाटक में कोविड-19 के 8,778 नए मामले आए, 67 मौतें हुईं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 10:23 PM (IST)

बेंगलुरु, 13 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 से 67 मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 13,000 के आंकड़े का पार कर गयी, जबकि संक्रमण के 8,778 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,83,647 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 13,008 मौतें हुई हैं और 9,80,519 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 6,079 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब 78,617 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 474 आईसीयू में भर्ती हैं।
इनमें से 60 प्रतिशत मामले बेंगलुरु शहरी जिले से सामने आए हैं और मंगलवार को बेंगलुरु में 5,500 नए मामले सामने आए और 55 मौतें हुईं।
शहर में अब तक संक्रमण के 4,93,869 मामले आ चुके हैं और 4,910 मौतें हुई हैं। वहीं, 57,575 मरीजों का इलाज चल रहा है।
विभाग ने बताया कि मंगलवार को 1,21,899 जांच की गई। राज्य भर में अब तक कुल 2.29 करोड़ जांच हो चुकी है।
सोलह जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक राज्य में कुल 60.77 लाख टीके लगाए जा चुके हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News