कर्नाटक में कोविड-19 के 501 नए मामले सामने आए, चार और मौतें हुईं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 09:13 PM (IST)

बेंगलुरु, 20 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में कोविड-19 के 501 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,33,578 हो गए जबकि बीमारी से चार और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,185 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दिन में ठीक होने के बाद 665 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

बुधवार को सामने आए 501 नए मामलों में से 260 मामले अकेले बेंगलुरु शहर के हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 9,33,578 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 12,185 मौतें हुई हैं और 9,13,677 लोग ठीक हुए हैं।

राज्य में अब 7,697 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 7,529 रोगियों की हालत स्थिर है, जबकि 168 गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती हैं।

बुधवार को हुईं चार मौतों में से दो बेंगलुरु शहर में हुई हैं, जबकि एक-एक मौत चित्रदुर्ग और मांड्या में हुई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक कुल 1,62,17,753 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

अब तक ब्रिटेन से लौटे 14 लोगों को कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाया गया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News