बेहतर जनस्वास्थ्य के लिये हिंदू पद्धतियों से संबंधित नीतियां बनाएंगे: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 03:21 PM (IST)

बेंगलुरु, 11 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने तंदरुस्ती हासिल करने के लिये हिंदू पद्धति के अनुसार जीवन जीने और प्राचीन प्रथाओं को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि वह राज्य में समग्र और व्यापक स्वास्थ्य प्रणाली से संबंधित नीतियां पेश करेंगे।

पेशे से चिकित्सक सुधाकर ने एक ''पीटीआई-भाषा'' को दिए साक्षात्कार में कहा , ''''लोगों को हिंदू जीवन पद्धति सीखनी चाहिये। जहां तक तंदरुस्ती हासिल करने की बात है तो लोगों को प्राचीन प्रथाओं की ओर लौटना चाहिये।''''
उन्होंने कहा, ''''मैं समग्र एवं व्यापक ढंग से इसे (तंदरुस्ती के लिये प्राचीन पद्धति को) पेश करने के लिये प्रयासरत हूं। मैं नयी नीतियां पेश करूंगा।''''

सुधाकर ने कहा कि वह मधुमेह, कैंसर और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से बचाव पर जोर देंगे।

कोविड-19 महामारी के दौरान मिले सबक के बारे में पूछने पर सुधाकर ने कहा कि इतने दशकों तक स्वास्थ्य क्षेत्र उपेक्षित ही रहा है।

उन्होंने इस बात पर दुख जाहिर किया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने लोक स्वास्थ्य पर खर्च को तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र पर फोकस करना चाहेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News