बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सेंचर ने विजया बैंक की शाखाओं का प्रौद्योगिकी एकीकरण पूरा किया

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 04:08 PM (IST)

बेंगलुरु, 19 अक्टूबर (भाषा) एक्सेंचर और बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने पूर्ववर्ती विजया बैंक की शाखाओं का प्रौद्योगिकी एकीकरण पूरा कर लिया है। 2019 में विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हुआ था। इससे देश का सार्वजनिक क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आया था।
सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि अब एक्सेंचर पूर्ववर्ती देना बैंक की आईटी प्रणाली का बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एकीकरण करेगी।
बयान में कहा गया है कि यह एकीकरण पूरा होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा कुल 9,000 शाखाओं और 12,000 से अधिक एटीएम के नेटवर्क के साथ देशभर में ग्राहकों को सुगमता से सेवाएं उपलब्ध करा सकेगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News