बेंगलुरु में शुक्रवार से खुलेंगे थिएटर, सरकारी ने जारी किए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 04:55 PM (IST)

बेंगलुरु, 15 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक में अधिकतर थिएटर बृहस्पतिवार को नहीं खुले और उन्होंने सप्ताहांत पर भीड़ की उम्मीद में एक दिन और इंतजार करने का फैसला किया।
केंद्र सरकार ने अनलॉक 5.0 के तहत बृहस्पतिवार से सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति दे दी है। ये हॉल कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से छह महीने से बंद थे।
थिएटर मालिक कारोबार की संभावना को लेकर उलझन में हैं।
वीरेश थिएटर के प्रबंधक प्रकाश ने पीटीआई-भाषा को बताया, " हम शुक्रवार से हॉल खोल रहे हैं। जहां तक मुझे मालूम है, बुधवार को हुई सिनेमा हॉल मालिकों और प्रबंधकों की बैठक में लिए गए फैसले के तहत सभी हॉल शुक्रवार से खुलेंगे।"
प्रकाश के मुताबिक, नई फिल्में बृहस्पतिवार को रिलीज होती हैं जबकि शुक्रवार या सप्ताहांत पर पुरानी फिल्में दिखाई जाती हैं।
उन्होंने कहा कि सभी थिएटरों में पुरानी फिल्में दिखाई जाएंगी तो बृहस्पतिवार को थिएटर खोलने का कोई मतलब नहीं है।
नर्तकी थिएटर के प्रबंधक ने कहा कि उनका थिएटर 23 अक्टूबर से खुलेगा।
इस बीच कर्नाटक सरकार ने सिनेमा हॉलों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी।
इसमें कहा गया है कि निषिद्ध क्षेत्रों में थिएटरों को खोलने की इजाजत नहीं होगी।
प्रत्येक व्यक्ति के बीच छह फुट की अनिवार्य दूरी होगी और लोगों को हर समय मास्क लगाना होगा।
थिएटर अधिकारियों को हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का इतंजाम करना होगा।
थिएटर मालिकों को निर्देश दिया गया है कि एक हॉल में दो फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान पर्याप्त समय का अंतराल रखना होगा।
उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि वे एक समय में कुल क्षमता के 50 फीसदी दर्शकों को बैठने की इजाजत दें।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News