कर्नाटक में निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त पुल का एक हिस्सा ढहा, बाल-बाल बचे विधायक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 01:18 AM (IST)

बेंगलुरु, 28 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के रायचूर जिले में जद (एस) के विधायक राजा वेंकटप्पा नाइक सोमवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब वर्षा के कारण निरीक्षण करने के दौरान क्षतिग्रस्त पुल का एक हिस्सा ढह गया ।

जिले के सिरवरा तालुक के मलात गांव में हुई घटना का वीडियो सामने आया है ।

राज्य विधानसभा में मानवी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले नाइक क्षतिग्रस्त पुल का मुआइना करने गए थे।


वह पुल का निरीक्षण कर रहे थे, उसी दौरान पीछे से बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी आ गए । भार नहीं सह पाने के कारण क्षतिग्रस्त पुल का एक हिस्सा गिर गया और चार लोग घायल हो गए ।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है । जांच के लिए नाइक को भी अस्पताल ले जाया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News