बेंगलुरु दंगे को लेकर भाजपा और कांग्रेस विधायक वाकयुद्ध में उलझे

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 11:41 PM (IST)

बेंगलुरु, 13 अगस्त (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के दंगे को लेकर चामराजपेट के कांग्रेस विधायक बी जेड जमीर अहमद खान और कृष्णाराजा के भाजपा विधायक एस ए रामदास के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया। इस दंगे के दौरान पुलिस गोलीबारी में तीन लोगों की जान चली गयी थी।

इस हिंसा की निंदा करते हुए खान ने पुलकेशीनगर के कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे पी नवीन के तथाकथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शन के शांतिपूर्ण और कानूनी तरीके पर जोर दिया।

खान ने ट्वीट किया कि वह इस गोलीबारी में मारे गये लोगों के घर गये थे और शोकसंतप्त परिवारों को देखकर वह भावुक हो गये।
उन्होंने लिखा, ‘‘ बेटे को गंवाने के बाद मां और बहनों की देखभाल कौन करेगा।’’
उन्होंने कहा कि उन्होंने र्धामिक नेताओं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है ताकि गुनहगारों को इंसाफ मिले।

इस पर रामदास ने सवाल किया कि खान की संवेदना उनके प्रति क्यों नहीं हुई जिन्होंने इस सांप्रदायिक हिंसा में अपनी बेशकीमती चीजें गंवा दीं।

रामदास ने खान से पूछा, ‘‘ दंगे के दौरान आम लोगों के घर जला दिये गये, खून-पसीने की कमाई से खरीदे गये वाहन फूंक दिये गये। 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गये लेकिन ये घटनाएं आप में सहानुभूति पैदा नहीं करती हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News