बेंगलुरु में कोविड-19 की शुरुआत के बाद से 395 पुलिसकर्मी हुए हैं संक्रमित : अधिकारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 06:38 PM (IST)

बेंगलुरु, नौ जुलाई (भाषा) बेंगलुरु में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से 395 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासनिक) हेमंत निंबालकर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इनमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत भी हुई है ।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार तक 190 पुलिसकर्मी ठीक हो गए और 200 का उपचार चल रहा है । शहर में करीब 20 थानों को सील किया गया।

उन्होंने दावा किया कि किसी भी विभाग, संगठन या संस्था की तुलना में बेंगलुरु पुलिस को ज्यादा नुकसान हुआ है क्योंकि पुलिस बल को क्षेत्र में तैनात होना पड़ता है और हालात से निपटना पड़ता है।


कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिए जाने के बावजूद कई पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं ।


निंबालकर ने बताया , ‘‘तमाम एहतियात के बावजूद हमारे विभाग में संक्रमण की दर ज्यादा है क्योंकि हमें क्षेत्र में निकलना पड़ता है। ’’


उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को सैकड़ों ऐसे अनजान लोगों से मिलना पड़ता है जिनके बारे में पता भी नहीं होता कि वे संक्रमित हैं या नहीं ।


बेंगलुरु पुलिस के तहत वीवी पुरम थाने के एक सहायक उपनिरीक्षक की 13 जून को मौत हो गयी थी। संक्रमण से पुलिस बल में मौत का यह पहला मामला था ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News