कर्नाटक में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1395 हुए, अबतक 40 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 08:51 PM (IST)

बेंगलुरु, 19 मई (भाषा) कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19संक्रमण के सर्वाधिक 149 नये मामले सामने आये जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले 1395 हो गये। तीन और मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में कोरोना वायरस से अबतक 40 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि 149 नए मरीजों में 113 ऐसे लोग ऐसे हैं जिनकी अंतर-राज्यीय यात्रा की पृष्ठभूमि है।
अकेले मांड्या जिले में 71 मरीजों का पता चला है जो मुम्बई से लौटे थे और पृथक-वास के दौरान जांच में संक्रमित पाये गये थे।
राज्य में कोविड-19 विषयक प्रवक्ता मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से इन मरीजों के पास कोई प्रमाणपत्र नहीं है, पहुंचने से पहले उनका कोई परीक्षण नहीं हुआ.... क्योंकि हमने ही अन्य राज्यों से लोगों के आने की अनुमति दी थी, ऐसे में ये मामले सामने आये हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ समय के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु से लोगों के आगमन पर कल सरकार ने निर्णय लिया, यह इस दिशा में एक अहम निर्णय है।’’
कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम (कोविड-19 संक्रमण के) मामलों की दृष्टि से 12 वें स्थान पर हैं।’’
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 19 मई शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 1395 हो गये जिनमें 40 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 543 स्वस्थ हो चुके हैं ।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 811 मरीज अभी अस्पताल में हैं। उनमें से 805 पृथक वार्ड में है और उनकी हालत स्थिर है जबकि छह आईसीयू में हैं।

मंगलवार को 13 मरीजो को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News