हिंदू स्टोर से सामान खरीदने से रोकने पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया: कर्नाटक पुलिस

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 07:29 PM (IST)

बेंगलुरु, 18 मई (भाषा) कर्नाटक के दावणगेरे में अल्पसंख्यक समुदाय के पांच व्यक्तियों को अपने समुदाय के लोगों को एक स्टोर से कपड़े खरीदने से कथित रूप से रोकने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।
दावणगेरे के पुलिस अधीक्षक हनुमंतथरयप्पा ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हमने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं को एक स्टोर से सामान खरीदे से रोक रहे थे। उन्होंने स्टोर पर जा रहीं उन महिलाओं से कहा कि मुसलमान होकर वे वहां से क्यों खरीददारी कर रही हैं। ’’
पुलिस ने चार वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया है जिनमें ये पुरूष बुर्के वाली एक महिला से एक हिंदू स्टोर से सामान खरीदने को लेकर कथित रूप से सवाल करते हुए और उसे परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में इन पुरूषों को महिला पर चिल्लाते हुए सुना जा रहा है और उसके हाथों से खरीददारी वाले बैगों को छीनते हुए देखा जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गये हैं।

पुलिस के अनुसार भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत इन व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं।
पुलिस के मुताबिक दावणगेरे के अन्य शहर हरिहर से भी ऐसी ही घटना सामने आयी है जहां कुछ युवकों ने एक हिंदू स्टोर से सामान खरीदने को लेकर महिलाओं को कथित रूप से गालियां दीं और उसे वहां से निकल जाने के लिए विवश किया।

इस घटना पर भाजपा सांसद शोभा करांदलजे ने ट्वीट किया, ‘‘ क्या कर्नाटक एक इस्लामिक गणराज्य है? दावणगेरे में कट्टरपंथी मुस्लिम हिंदू दुकान से कपड़े खरीदने को लेकर महिलाओं को धमकी दे रहे हैं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘ एक लोकतांत्रिक देश में शरिया को लागू करने पर उतारू इन धार्मिक चरमपंथियों को अवश्य ही भारतीय कानून का स्वाद चखाना चाहिए।’’
करांदलजे ने यह ट्वीट केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News