कर्नाटक में कोरोना वायरस के 12 नये मामले आये सामने, राज्य में कुल मामले हुए 163

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 03:49 PM (IST)

बेंगलुरु, छह अप्रैल (भाषा) कर्नाटक में 12 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 163 हो गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर के अपने अपडेट में कहा, ‘‘ कल शाम से आज पूर्वाह्न तक 12 नये मामले सामने आये हैं...अबतक कोविड-19 के 163 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें चार मौत और 18 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलना शामिल है।’’
जो 12 नये मामले सामने आये हैं उनमें सात मैसुरू से और दो बागलकोट के हैं। बागलकोट के ये दो मरीज 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की पत्नी एवं भाई हैं। इस बुजुर्ग की तीन अप्रैल को मृत्यु हो गयी थी।
अन्य तीन मरीजों में एक केरल की महिला है जिसने जर्मनी की यात्रा की थी। बाकी दो बेंगलुरु और बेंगलुरु ग्रामीण के निवासी है। उनके ब्यारे की प्रतीक्षा है।

इस बीच स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग ने राज्य में आईसीएमआर के समर्थन से दस प्रयोगशालाओं को कोविड-19 अधिससूचित किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News