धर्मांतरण के लिए ले जा रहे थे लड़कियां! पुलिस ने दबोचा

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 11:51 AM (IST)

सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले में शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने झारखंड से लाई जा रही चार लड़कियों और एक नन को ट्रेन से उतार कर उनसे पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि क्षिप्रा एक्सप्रेस से लाई जा रहीं इन लड़कियों को धर्मांतरण के लिए ले जाए जाने के बारे में सूचना मिली थी। हालांकि शुरुआती पूछताछ में अब तक ये बात साबित नहीं हुई है। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद से सतना आ रही क्षिप्रा एक्सप्रेस के एक स्लीपर कोच में यात्रा कर रही एक नन व अन्य चार लड़कियों को कल शाम पूछताछ के लिए सतना रेलवे स्टेशन पर उतारा गया था। 

चारों आदिवासी लड़कियों से पूछताछ की गई, हालांकि धर्मांतरण के लिए उन्हें साथ ले जाने की बात किसी भी लड़की ने स्वीकार नहीं की। उन्होंने बताया कि झारखंड की रहने वाली चारों लड़कियों एवं नन को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया था जहाँ उनके बयान दर्ज किए गए। सुरक्षा के पहलू को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने लड़कियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है। सभी की आगे की यात्रा के बारे मे जिला प्रशासन गोपनीयता बरत रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News