डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट है विकास का मार्ग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 04:12 PM (IST)

रामगढ़ः डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट देश के निर्माण में एक अहम् फैसला हैं। जे.एम. कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। प्रिंसिपल रामानुज सिंह और कार्यक्रम के मुख्याधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया। इस कार्यक्रम में लोगों को इंटरनेट को अपनी निजी जिंदगी में इस्तेमाल करने के लिए प्रेरणा दी। लोगों को इंटरनेट के माध्यम से सरकारी सेवाओं को सुगम बनाने के बारे में जानकारी दी गई।

बताया गया कि डिजिटल इंडिया की नीति देश को एक नया रूप प्रदान करेगी। वहां मौजूद भाषण देने वालों ने देश के प्रत्येक नागरिक को डिजिटल माध्यम से योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की प्ररेणा दी। इस कार्यक्रम में सेवक अमन हेंब्रम, शैलेश कुमार, गुलनाज, निशा ठाकुर, अजय, रणधीर, मिशा भारती, प्रियंका, सोनम, मनीषा, खुश्बु के अलावा प्रो एनपी सिंह, बीके सिंह, एसएन सिंह, सरोज सिंह आदि शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News