शहीद नायक बलवान चंद की याद में पीर पंजाल में रैसलिंग, पहलवानों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 03:51 PM (IST)

रामबन(करणदीप सिंह): जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश की युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करने व खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से भारतीय सेना द्वारा रामबन जिले में तीन दिवसीय शहीद नाइक बलवान चंद इंटर डिस्ट्रिक्ट पीर पंजाल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिला पुलिस लाइन रामबन में आयोजित की गई जिसमें जम्मू कश्मीर के विभिन्न जिलों से पहलवानों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।

PunjabKesari

वहीं आज तीसरे दिन मुख्य मुकाबले रियासी, रजौरी और रामबन के पहलवानों के बीच में हुए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड विजेता एवं नेशनल रेसलिंग कोच कुलदीप मलिक और अर्जुन अवॉर्ड विजेता सोकिंदर तोमर उपस्थित थे। इसके अलावा एसएसपी रामबन अनीता शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामबन संजय परिहार,भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी युवाओं का होंसला बढ़ाने के लिए वहां पर पहुंचे थे। 

PunjabKesari

इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा भारतीय सेना के द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों की सराहना की गई। अंत में उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News