कुलगाम में आतंकवादियों ने लोगों पर की गोलीबारी, दो की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 12:07 PM (IST)

श्रीनगर: आतंकवादियों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने रात करीब 10:45 बजे कुलगाम के नंदीमार्ग इलाके में गुलाम हसन वागे और सिराज अहमद गोरसे को उनके घरों पर गोली मार दी। उन्होंने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मामले में जांच कर रही है। सभी कानूनी और चिकित्सा संबंधी कारर्वाई पूरी करने के बाद मृतक का शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया।  

PunjabKesari

इससे पहले 28 मार्च को आतंकियों ने कुलगाम में एक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया थाकि रात आठ बजकर 35 मिनट पर आतंकवादियों ने क्षेत्र में गोलीबारी की। इस गोलीबारी में मेहराज अहमद भट नामक व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने कहा कि पेशे से ऑटो चालक भाट को अनंतनाग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था। 

PunjabKesari

वहीं, 23 मार्च को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के ‘शैडो' संगठन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोली बारूद भी बरामद किया था। अधिकारियों ने बताया थाकि नवगठित ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट' के छह सदस्यों को बारामुला जिले के सोपोर से कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास केरन तक चलाये गए एक अभियान में गिरफ्तार किया गया। संगठन को लश्करे तैयबा का ‘शैडो' संगठन माना जाता है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि केरन से सोपोर अस्पताल तक हथियार और गोला-बारूद के परिवहन के बारे में पुलिस द्वारा प्राप्त एक सूचना पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की और चार टीमों का गठन किया। अधिकारियों ने कहा सभी टीमें मौके पर पहुंचीं और चार लोगों को पकड़ा जिनकी पहचान अहतेशाम फारूक मलिक, शफाकत अली टागू, मुसैब हसन भट और निसार अहमद गनई के तौर पर हुई जो सोपोर के निवासी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News