अनंतनाग में पुलिसकर्मियों की हत्या करने वालों को जल्द ढूंढ निकालेंगे : डी.जी.पी.

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 11:18 AM (IST)

श्रीनगर : प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) एस.पी. वैद ने कहा कि 6 पुलिस कर्मियों की हत्या करने वालों को जल्द ढूंढ कर उन्हें कानून के कटघरे में खड़ा करेंगे। उन्होंने आतंकी संगठन लश्कर के कमांडर बशीर लश्करी पर 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। माना जाता है कि हमले को बशीर ने ही अंजाम दिया था। लश्कर के आतंकवादियों ने शुक्रवार को अनंतनाग जिले के अच्छाबल क्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर उस समय घात लगा कर हमला किया था, जब वे अपनी जीप में नियमित ड्यूटी पर थे। वैद ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलिस कर्मियों को नजदीक से गोली मारी, जिससे उनके चेहरे क्षत-विक्षत हो गए। यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवादियों ने पुलिस कर्मियों के शवों को क्षत-विक्षत किया, वैद ने कहा कि मुझे मिली सूचना के अनुसार वे (आतंकवादी) नजदीक आए और बहुत नजदीक से गोलियां चलाईं।

PunjabKesari

श्रीनगर के जिला पुलिस लाइन (डी.पी.एल.) में शहीद पुलिस कर्मियों में से एक कांस्टेबल तस्वीर अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वैद ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। वे कानून का सामना करेंगे और आप बहुत जल्द परिणाम देखेंगे। शहीद कांस्टेबल को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्य सचिव बी.बी. व्यास सहित कई बड़े प्रशासनिक, पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि इस अवसर पर कोई राजनीतिक नेता मौजूद नहीं था। वैद ने लश्कर के कमांडर जुनैद मट्टू के मारे जाने को आतंकी संगठन के लिए झटका करार दिया। सुरक्षा बलों ने मट्टू और 2 अन्य आतंकवादियों को अरवनी में ढेर कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News