अमरनाथ यात्रा: महाजन सभा ने हजारों भक्तों में लंगर बांटा

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 01:53 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जम्मू (कमल): सैंट्रल महाजन सभा का महाजन हॉल में अमरनाथ यात्रियों के लिए लंगर जारी है। महाजन सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र के नेतृत्व में लंगर इंचार्ज ओम प्रकाश (काकू शाह) और टीम पंजीकरण करवाने आए यात्रियों को लंगर वितरित कर रही है। महाजन सभा की ओर से चाय-पानी का प्रबंध किया गया है। सभा की ओर से सुबह से लेकर शाम तक लंगर लगाया जा रहा है।

PunjabKesari Shri Amarnath yatra

अमरनाथ यात्रा के इन मार्गों पर लगते हैं लंगर नूनवान, चंदनवाड़ी, पिस्सूटॉप, जोजीपाल, शेषनाग, बाबल टॉप, पोषपत्री, केलनार, पंचतरणी, गुफा, संगम, बराड़ी मोड, रेलपत्री, दोमेल और बालटाल।

PunjabKesari Shri Amarnath yatra

लंगर लगाने वाले भक्तों का कहना है जहां हेलीकाॅप्टर की सुविधा उपलब्ध है, वहां घोड़ों की जगह हेलीकाॅप्टर पर लंगर की सामग्री लेकर जाने की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि भंडारे का सामान आसानी से और समय पर पहुंच सके। इससे मार्ग में होने वाला नुकसान भी कम होगा। इसके साथ-साथ यात्रा मार्ग पर सामान ढोने वाले घोड़ों से जो जाम लगता है, उससे भी श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News