पुलवामा में छिपे आतंकी, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 12:45 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार तड़के पुलवामा जिले में घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के शार, खरेव क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रविवार रात राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान दल (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त अभियान चलाया।

PunjabKesari

अभियान के दौरान हालांकि इलाके को चारों से घेरने के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलबारी हुई। रात में अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा अधिक कड़ी करने के मद्देनज़र नजदीक के सैन्य शिविरों से अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है। बेहद ठंडे होने के बावजूद सुरक्षा बल इलाके में तैनात है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आज सुबह से घर-घर तलाशी अभियान फिर से शुरू कर दिया गया। आतंकवादियों से अभी तक आमना सामना नहीं हुआ है जिसकी वजह से माना जा रहा है कि आतंकवादी रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए इलाके से भागने में कामयाब हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News