सुरनकोट में सुरक्षाबलों को मिला आतंकियों का ठिकाना, सात IED विस्फोटक- एक वायरलेस सेट बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 05:54 PM (IST)

जम्मू: सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले से मंगलवार को आतंकवादियों के छिपने की एक जगह से सात आईईडी विस्फोटक और एक वायरलेस सेट बरामद किया। सुरनकोट के जंगल में संदिग्ध देखे जाने के बाद से सेना ने तलाशी अभियान चलाया। सेना के अनुसार आतंकी क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि सुरनकोट के एक जंगल में संदिग्ध लोगों की गतिविधियों के बारे में गांव वालों से प्राप्त सूचना के आधार पर रविवार को तलाशी अभियान चलाया गया जिसके बाद धैर जंगल में स्थित एक निर्जन ठिकाने से सात आईईडी विस्फोटक, एक गैस सिलेंडर और एक वायरलेस सेट जब्त किया गया।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सेना और पुलिसकर्मी मिलकर यह अभियान चला रहे हैं और सोमवार को उन्होंने ढोक क्षेत्र में प्रवेश किया। खोज अभियान में अभी तक कोई संदिग्ध आतंकवादी नहीं पकड़ा गया है और अभियान अभी चालू है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News