अमरनाथ यात्रा : श्रद्धालुओं की भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए 3 केंद्रों में शुरू हुआ पंजीकरण

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 10:31 AM (IST)

पहलगाम : ओवरऑल इंचार्ज अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त अनुराधा गुप्ता ने बताया कि यात्री अब सीधा 3 केंद्रों में पंजीकरण करवा रहे हैं। सरस्वती धाम से पहलगाम के लिए 277 व बालटाल के लिए 590 यात्रियों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जबकि वैष्णवी धाम में पहलगाम के लिए 451 व बालटाल हेतु 733 यात्रियों का पंजीकरण किया गया है। इसी प्रकार महाजन हॉल में पहलगाम के लिए 127 व बालटाल हेतु 302 यात्रियों का पंजीकरण किया गया है। 

 

इस तरह पहलगाम के लिए शनिवार को कुल 855 व बालटाल हेतु 1625 यात्रियों का पंजीकरण किया गया है। अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त अनुराधा गुप्ता ने बताया कि पंजीकरण कार्य सुचारू रूप से जारी है और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रबंध किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News