एक सप्ताह तक बाधित रहने के बाद बहाल हुई राह-ए-मिलन बस सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 09:41 AM (IST)

पुंछ : पिछले सप्ताह पाक अधिकृत क्षेत्र में मनाए जाने वाले स्थानीय त्यौहार के कारण एक सप्ताह तक बाधित रहने के बाद इस सोमवार को फिर से साप्ताहिक राह-ए-मिलन बस सेवा का संचालन किया गया, जिसके द्वारा कुल 36 नागरिक नियंत्रण रेखा के आर-पार हुए।

भारत-पाक नियंत्रण रेखा स्थित चक्कां दा बाग प्वाइंट पर सोमवार दोपहर करीब 2.25 बजे दोनों ओर के अधिकारियों की मौजूदगी में नियंत्रण रेखा के गेट खोले गए, जिसके बाद औपचारिकताएं पूरी कर मुसाफि रों के आर-पार होने का सिलसिला शुरू हुआ। पहली बार अपनों से मिलने वालों के चेहरे जहां खुश थे, वहीं मिलने के बाद बिछुड़ने वालों के चेहरों पर मायूसी साफ दिखाई दी।

इस बार की यात्रा में सर्वप्रथम पाकिस्तान की तरफ से 24 नागरिक पहली बार भारत में अपनों से मिलने के लिए आए, जबकि 3 भारतीय नागरिक नियंत्रण रेखा के पार अपनों से मिलने के लिए गए।

वहीं भारत में समय बिताने के बाद 9 पाक अधिकृत क्षेत्र के नागरिकों ने राह-ए-मिलन बस सेवा द्वारा वतन वापसी की। दोनों ओर के मुसाफि रों के नियंत्रण रेखा के आर-पार होने के बाद नियंत्रण रेखा के गेट अगली यात्रा तक बंद कर दिए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News