श्रीनगर के पूर्व महापौर मट्टू से पार्टी ने संबंध समाप्त किए: जेकेपीसी

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 02:49 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने श्रीनगर के पूर्व महापौर जुनैद अज़ीम मट्टू से सारे संबंध समाप्त कर लिए हैं। पार्टी ने कहा कि मट्टू से संबंध ‘हफ्तों पहले’ समाप्त हो चुके हैं।

जेकेपीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस इस बात की पुष्टि करना चाहती है कि श्री जुनैद मट्टू अब पार्टी से जुड़े नहीं हैं। श्री मट्टू के साथ पार्टी के संबंध कई हफ्ते पहले समाप्त हो चुके हैं।’ मट्टू ने अनेक ट्वीट करके बताया कि कई मुद्दों पर पार्टी के रवैये और उससे मतभेद के कारण पार्टी से नाता समाप्त हो गया है।

मट्टू ने ट्वीट किया, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि कयासों का दौर समाप्त हुआ और दोनों ओर से इस बात की पुष्टि हो गई कि मेरे जेकेपीसी से संबंध समाप्त हो गए हैं। पिछले कुछ महीने से कुछ मुद्दों और रवैयों पर मेरे मतभेद के कारण चीजें आगे बढ़ रही थीं।’ मट्टू ने ‘गुपकर घोषणापत्र’ में पार्टी के योगदान और नेशनल कॉन्फ्रेंस की उसपर संभावित प्रतिक्रिया पर असहमति वाला बयान दिया था ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News