पाक की गोलाबारी से अंतरराष्ट्रीय सीमा के लोगों ने रेलवे विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 09:58 AM (IST)

सांबा (अजय):सांबा के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे लोगों ने सांबा रेलवे स्टेशन के पास जिला प्रशासन और रेलवे विभाग  के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर गुस्साए लोगों ने कहा कि एक तरफ तो उन्हें पाकिस्तान की गोलियों से दुखी होकर रेलवे स्टेशन के पास जमीन खरीदी थी और उन्हें खरीदने के लिए  अपनी पूरी मेहनत की कमाई लगा दी थी,  परंतु कुछ दिन पहले से रेलवे प्रशासन वहां पर एक रेलवे लाइन बनाने का सर्वे कर रहा है जो कि उसकी जमीन की तरफ जाएगा।

जमीनों के बीच में कारखानों की तरफ रेलवे लाइन बनाने की तैयारी कर रहाइस मौके पर बोलते हुए पूर्व सरपंच दर्शन सिंह ने कहा की सीमावर्ती गांव के लोगों ने पाकिस्तान की गोलाबारी  से तंग आकर अपनी पूरी मेहनत की कमाई लगाकर सांबा  रेलवे स्टेशन के पास जमीन खरीदी थी, जिसपर उनका पूरा मालिकाना अधिकार था।  परंतु कुछ दिनों से रेल प्रशासन वहां पर बिना उनसे पूछे उनकी जमीनों के बीच में कारखानों की तरफ रेलवे लाइन बनाने की तैयारी कर रहा है जो कि उन्हें कभी भी मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना उनसे पूछे उन की जमीनों के बीच में सर्वे किया जा रहा। उन्होंने कहा कि एक तरह से पाकिस्तान जीने नहीं देता तो। लोगों ने कहा कि हर बार पाकिस्तान की गोली से तंग आकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाता था। लेकिन उन्होंने सोचा कि आपने पूरी मेहनत की कमाई को लगाकर सांबा रेलवे स्टेशन के पास जमीन खरीद लेते हैं ताकि पाकिस्तान की गोलियों का जब भारतीय सेना जवाब देगी तो मैं अपने घर छोड़ कर यहां पर आकर रहेंगे। लेकिन अब उनके सपने चकनाचूर होते दिख रहे हैं उन्हें चेतावनी देकर कहा कि आकर उनसे उनकी जमीन छीनी गई तो वह बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार हो जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News