मंडल चैम्बर के प्रधान से मिला पी.ई.ई.सी.सी. प्रतिनिधिमंडल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 05:44 PM (IST)

जम्मू(मगोत्रा): पी.ई.ई.सी.सी. ने जम्मू व कश्मीर के सभी जिलों में पैन डाऊन स्ट्राइक को अपनी मांगों के समर्थन में जारी रखा और इसे 17 अक्टूबर तक बढाने का फैसला किया है। इस संबंध मे पी.ई.ई.सी.सी. का एक प्रतिनिधिमंडल चैम्बर आफ कामर्स के प्रधान राकेश गुप्ता से मिला और अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उजागर किया।

बिजली विभाग की पैन डाऊन स्ट्राइक के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। पी.ई.ई.सी.सी. के नेताओं ने बताया कि बिल बनाने और उनका वितरण करने के अलावा ग्राहकों को पेश आने वाली विभिन्न दिक्कतों का भी हल नहीं किया जा रहा है।

चैम्बर आफ कामर्स के प्रधान से पी.ई.ई.सी.सी का प्रतिनिधिमंडल ई. जयपाल शर्मा की अगुवाई में मिला। प्रतिनिधिमंडल में ई. सचिव संयोजक, ई. सुषमा पिहर, एजाज कामजी, संजीव बाली, कुलबीर सिंह, बलवीर सिंह, अनिल, पवन गंडोत्रा आदि शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News