अमरनाथ यात्रा का समापन, इस वर्ष 2.60 लाख तक पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 03:11 PM (IST)

श्रीनगर: इस वर्ष 40 दिनों तक चलने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा सोमवार को पारंपरिक छड़ी पूजन के साथ संपन्न हो गई है। भगवान शिव के जयकारों के साथ यात्रा के 39वें दिन रविवार को 509 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं जिससे इस वर्ष बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख 60 हजार तक पहुंच गई है। 

 

42 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर गुफा पहुंचाई गई छड़ी मुबारक
पारंपरिक छड़ी पूजन के लिए पवित्र दंड के संरक्षक दीपेन्द्र गिरि की अगुवाई में साधुओं और श्रद्धालुओं का समूह पहलगाम पहुंचने के बाद 42 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके गुफा मंदिर पहुंचा जहां पारंपरिक छड़ी पूजन के साथ यात्रा संपन्न हो गई।

 

उल्लेखनीय है कि गुरूवार से ही अमरनाथ यात्रियों के लिए लगाए गए विभिन्न भंडारा संगठन वापस अपने गृह राज्यों की ओर कूच करने लगे थे। यात्री निवास में एक दर्जन से अधिक भंडारा संगठनों ने लंगर लगाए थे। यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए भंडारे वाले पहले ही वापस जाने लग गए थे। इस दौरान कई भंडारा वालों ने इस वर्ष की कमियों को अगले वर्ष दूर करने की भी बात कही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News