जम्मू में NPP ने किया प्रदर्शन, अवैध रोहिंग्यों का वापस भेजने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 04:54 PM (IST)

जम्मू: नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) ने शनिवार को यहां प्रदर्शन कर रोहिंग्या सहित अवैध प्रवासियों को जम्मू से शीघ्र वापस भेजने की मांग की। एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि सरकार का अगला कदम रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस भेजने के बारे में होगा क्योंकि वे लोग संशोधित नागरिकता अधिनियम के तहत नागरिकता हासिल नहीं कर पाएंगे। 

PunjabKesari

एनपीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता यहां एग्जिविशन ग्राऊंड में एकत्र हुए और अवैध प्रवासियों के खिलाफ नारेबाजी की। एनपीपी नेता ने अवैध प्रवासियों की शीघ्र वापसी को वक्त की दरकार बताया और कहा कि जम्मू शहर और इससे लगे इलाकों में म्यामां तथा बांग्लादेश के निवासियों की पहचान की जा चुकी है। 

2008 और 2016 के बीच बड़ी आबादी
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रोहिंग्या मुस्लिम एवं बांग्लादेशी नागरिक सहित 13,700 विदेशी से अधिक अवैध प्रवासी जम्मू और सांबा जिलों में बसे हुए हैं , जहां उनकी आबादी 2008 और 2016 के बीच 6,000 से अधिक बढ़ी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News