J&K: सरकार के आदेश के बावजूद एक गैर सरकारी स्कूल खुला, किया सील

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 11:59 AM (IST)

श्रीनगर(अरीज): घातक कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए जाने के एक दिन बाद कुलगाम जिले में एक गैर-सरकारी स्कूल को खुला पाया गया। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि प्रशासन को शिकायत मिली थी कुछ स्कूल सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार चलाए जा रहे हैं। ऐसे में डिप्टी सीईओ कुलगाम के नेतृत्व में एक टीम ने जिले के कई स्कूलों में छापामार कार्रवाई की। 

इस दौरान निरीक्षण में पाया गया कि जीनियस पब्लिक स्कूल सरकारी आदेश को दरकिनार कर खुला हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल ने आदेश का उल्लंघन किया, इसलिए हमने स्कूल को सील कर दिया है और सभी आधिकारिक रिकॉर्ड जब्त कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News