मुजतबा J&K अभियोजन विभाग के पहले महानिदेशक नियुक्त, न्याय प्रणाली सुधार में मिलेगी मदद

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 01:31 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर काडर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सैयद अहफदुल मुजतबा को केंद्र शासित प्रदेश के नवगठित अभियोजन विभाग का पहला महानिदेशक नियुक्त किया गया है जो आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार में मदद करेगा। मुजतबा 1984 में उपाधीक्षक के तौर पर सेवा में शामिल हुए थे और 1998 में वह आईपीएस बने।

PunjabKesari

मुजतबा को संवेदनशील तैनातियों में कार्य करने का तीन वर्ष से अधिक समय का अनुभव है। इसमें श्रीनगर जिले का तीन वर्ष से अधिक समय तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मध्य कश्मीर क्षेत्र के उप महानिरीक्षक के तौर पर तैनाती शामिल है जब आतंकवाद चरम पर था। मुजतबा कठुआ में आठ वर्षीय लड़की से बलात्कार और हत्या मामले की जांच के दौरान अपराध शाखा का नेतृत्व कर रहे थे। 

अभियोजन विभाग को 31 अक्टूबर को अधिसूचित किया गया था जिसका उद्देश्य अभियोजन पक्ष की स्वतंत्रता है जिस पर उच्चतम न्यायालय ने जोर दिया था जो अभियोजन महानिदेशालय स्थापित करने का आह्वान करता है। यह आपराधिक न्याय प्रणाली के सुधारों का महत्वपूर्ण तत्व है जिसके क्रियान्वयन की केंद्रीय गृह मंत्रालय नजदीकी निगरानी कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News