मंत्रियों के दौरे पर महबूबा ने साधा निशाना, कहा- कश्मीर में सामान्य स्थिति दिखाने की हो रही कलाकारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 06:11 PM (IST)

श्रीनगर: पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केन्द्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे को क्षेत्र में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए फोटो खिंचवाने का एक अवसर बताया और कहा कि घाटी में अब भी ‘इंटरनेट बंद' है। 

PunjabKesari

मुफ्ती के ट्विटर हैंडल पर किए गए एक ट्वीट में कहा गया है, ‘सामान्य स्थिति दिखाए जाने की कलाकारी जोरों पर है। कश्मीर में अब भी इंटरनेट बंद है और राजनीतिक नेताओं को हिरासत में रखा गया है। बड़े पैमाने पर नजर रखी जा रही है और भारी सैन्य टुकड़ी मौजूद है, फिर भी फोटो खिंचवाने के अवसर जारी हैं।' 

PunjabKesari

अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के मद्देनजर पीडीपी अध्यक्ष को हिरासत में रखे जाने पर गत पांच अगस्त से महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां के ट्विटर हैंडल का संचालन कर रही है। वह केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के दिन में लाल चौक दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी। कश्मीर के ज्यादातर क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बाधित है जबकि महबूबा, उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला समेत मुख्य धारा के कई राजनीतिज्ञ हिरासत में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News