वकीलों की हड़ताल जारी, HC ने वकीलों के खिलाफ जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 11:47 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने जम्मू क्षेत्र में जारी वकीलों की हड़ताल और विभिन्न अदालतों तक लोगों की पहुंच रोकने की उनकी कोशिशों पर बुधवार को कड़ा रुख अपनाते हुए आंदोलन का नेतृत्व करने वाले कई वकीलों को नोटिस जारी किया। यह जानना चाहा कि उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों न की जाए। 

PunjabKesari

उच्च न्यायालय और जम्मू क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में अधीनस्थ अदालतों में काम प्रभावित है क्योंकि जेकेएचसीबीए एक नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। ये हड़ताल सरकार के उस फैसले के खिलाफ है, जिसमें अदालतों से विभिन्न दस्तावेज पंजीकृत करने की शक्तियां लेकर उन्हें राजस्व विभाग को दे दिया गया था। न्यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की एक पीठ ने हड़ताल का स्वत: संज्ञान लेते हुए वकीलों को नोटिस जारी किया और दो हफ्ते के भीतर अधिवक्ताओं से जवाब मांगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News