कश्मीर डिवीजन 10वीं क्लास के नतीजे जारी, 75 फीसदी छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 12:34 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने आज कश्मीर जोन के कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने 10वीं की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in. पर जाकर नतीजे चेक कर सकते है।

जारी हुए परिणाम के अनुसार कुल 75 प्रतिशत छात्र पास हुए है। लड़कियों का पास प्रतिशत 76.09 प्रतिशत जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 74.04 प्रतिशत रहा है। परीक्षा में कुल 75,132 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 38,340 लड़के और 36,792 लड़कियां थीं। कुल 56,384 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं जबकि 18,626 अभी पास घोषित नहीं हुए हैं.।

ऐसे चेक करें परिणाम
jkbose.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनोलड कर लें। 

यहां देखें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News