कश्मीर बैंक धोखाधड़ी: 1,100 करोड़ रुपए बैंक घोटाले में एसीबी ने दर्ज की FIR

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 11:32 AM (IST)

जम्मू: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 1,100 करोड़ रुपये के जम्मू-कश्मीर बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उक्त राशि बैंक द्वारा राइस एक्सपोर्ट्स इंडिया (आरईआई) एग्रो लिमिटेड को दी गई थी। 

PunjabKesari

एसीबी के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद, विभिन्न टीमों ने बैंक के पूर्व अध्यक्ष मुश्ताक अहमद शेख समेत 12 से अधिक आरोपी बैंक अधिकारियों के कश्मीर, जम्मू और दिल्ली स्थित घरों पर छापेमारी की। इनमें कश्मीर में नौ, जम्मू में चार और दिल्ली में तीन ठिकाने शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आरईआई एग्रो के अध्यक्ष संजय झुनझुनवाला और उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप झुनझुनवाला के दिल्ली स्थित घरों में भी छापेमारी की गई। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तीन टीमें राष्ट्रीय राजधानी में छापेमारी कर रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News