देविंदर सिंह मामला: आतंकी नवीद को चार अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारी दविन्दर सिंह की गिरफ्तारी से संबंधित मामले में हिजबुल मुजाहिदीन के एक कथित आतंकवादी को चार अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। विशेष न्यायाधीश गुरविंदर पाल सिंह ने सैयद नवीद मुश्ताक को शुक्रवार को चार अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इससे पहले, पुलिस ने अदालत से कहा कि वह और मामले के अन्य आरोपी दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले को अंजाम देने तथा सुरक्षा प्राप्त लोगों की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक सिंह को हिजबुल के दो आतंकवादियों को अपने वाहन से कथित तौर पर ले जाने को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे जनवरी में जम्मू कश्मीर पुलिस ने निलंबित कर दिया था।

मुश्ताक की हिरासत मांगते हुए पुलिस ने आरोप लगाया कि आरोपी शोपियां जिले का हिजबुल कमांडर है और उसका आका पाकिस्तान में है। दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ जम्मू कश्मीर की हीरानगर जेल से सिंह को दिल्ली लाया था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News