सरकार विस्थापित कश्मीरी पंडितों को घाटी वापस लाने की दिशा में काम कर रही : कौल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 05:41 PM (IST)

जम्मू: भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कौल ने कहा कि सरकार विस्थापित कश्मीरी पंडितों को घाटी में सुरक्षित माहौल में सम्मानपूर्वक तरीके से वापस लाने की दिशा में काम कर रही है। भाजपा महासचिव (संगठन) कौल ने विस्थापित पंडितों से घर लौटने को तैयार रहने को भी कहा, जो पिछले तीन दशक से वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

PunjabKesari

कौल ने कहा, ‘यह सभी को स्पष्ट होना चाहिए की विस्थापित पंडित को वापस घाटी लौटना ही होगा। सरकार जल्द इस संबंध में कदम उठाएंगे।' कौल खुद भी एक कश्मीरी पंडित हैं। उन्होंने कहा घाटी में स्थिति बेहतर हुई है, विशेषकर पिछले साल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद। कश्मीरी पंडितों को सम्मानपूर्वक वापस जाना होगा।

PunjabKesari

भाजपा नेता अशोक कौल ने कहा कि घाटी में मंदिरों को फिर से बनाने और उनकी मरम्मत करने के लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। इस दौरान एपीएमसीसी के प्रवक्ता किंग सी भारती ने बताया कि एपीएमसीसी की तरफ से साउथ कश्मीर स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर मार्तंड को फिर से बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News