जम्मू-कश्मीर सरकार ने पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए सलाहकार समिति गठित की

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 01:31 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य में विभिन्न पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के चयन के उद्देश्य से नीतियां बनाने की खातिर एक सलाहकार समिति का गठन किया है। इस समिति का गठन मंगलवार को किया गया है। 

PunjabKesari

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पेशेवर प्रवेश परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष इस समिति के संयोजक होंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने जीएडी के आदेश के हवाले से कहा कि सलाहकार समिति प्रवेश परीक्षाओं का समयबद्ध और कुशल संचालन करने के अलावा बोर्ड की सुचारू और पारदर्शी कार्यप्रणाली के लिए नीतियां बनाएगी। साथ ही यह समिति बोर्ड द्वारा तैयार सालाना रिपोर्ट को भी मंजूरी देगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News