घाटी में कोहरे का कहर, श्रीनगर हवाईअड्डे पर 9 उड़ाने रद्द

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 06:40 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के अधिकांश भागों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से श्रीनगर हवाईअड्डे पर नौ उड़ानें रद्द कर दी गईं। भारतीय विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि हवाईअड्डे पर दृश्यता केवल 600 मीटर तक ही थी। उन्होंने कहा कि दृश्यता सुधरने के साथ फिर से परिचालन शुरू होगा।

PunjabKesari

अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमान परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और घने कोहरे से दृश्यता घटने के कारण कोई भी विमान हवाईअड्डे पर नहीं उतर सका। उन्होंने बताया कि कुल 25 उड़ानों में से नौ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने यह भी कहा कि कोहरे के कारण श्रीनगर से हवाई यातायात पूरी तरह बाधित रहा। कम दृश्यता के कारण हवाई अड्डे पर न तो कोई विमान उतरा और न ही उड़ान भर सका।

PunjabKesari

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ शहर में शुक्रवार की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही। उन्होंने कहा कि घने कोहरे से दृश्यता घटने के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News