कोरोना: श्रीनगर के सीडी अस्पताल में बनी पहली ‘डीकंटैमनेशन'' और ‘सेनिटाइजेशन'' सुरंग

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 10:33 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के चेस्ट डिजीज (सीडी) अस्पताल में अपनी तरह की पहली ‘डीकंटैमनेशन' और ‘सेनिटाइजेशन' सुरंग का गुरुवार को संचालन शुरू किया गया। श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने बता कि पहली ‘डीकंटैमनेशन' और ‘सेनिटाइजेशन' सुरंग का निर्माण और कमीशन एसएमसी ने किया है। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘चेस्ट डिजीज अस्पताल, श्रीनगर में इसका संचालन शुरू किया गया है। अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हूं। हमें अपने इंजीनियरों पर गर्व है।'

 श्री मट्टू ने बताया कि एसएमसी हर अस्पताल में काम करेगी तथा 16 और सुरंगों का निर्माण किया जाएगा। सुरंग के निर्माण के लिए श्री मट्टू को धन्यवाद देते हुए सीडी अस्पताल के विभागाध्यक्ष डॉ. नावीद शाह ने बताया कि कीटाणुशोधन के लिए सुरक्षित और प्रभावी रसायन का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सीडी अस्पताल में पहली ‘डीकंटैमनेशन' और ‘सेनिटाइजेशन' सुरंग बनाने के लिए हमारे डायनेमिक मेयर जुनैद मट्टू को सलाम।'

गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश में गुरुवार को आठ नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 70 हो गयी। नये संक्रमितों में से पांच जम्मू संभाग और तीन कश्मीर संभाग से हैं। कश्मीर संभाग का पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो गया है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News