हमने पिछले महीने आतंकवादियों के कई मॉड्यूलों का भंडाफोड़ किया, अभी कुछ बाकी: DGP

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 07:15 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने इस साल गर्मियों में घाटी में शांतिपूर्ण माहौल बने रहने की उम्मीद जताई है। सिंह ने यहां बुधवार को पत्रकारों से कहा हम उम्मीद कर रहे हैं कि स्थिति शांतिपूर्ण रहेगी। सिंह कश्मीर में गर्मियों के दौरान किसी गड़बड़ी के अंदेशे को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने जनवरी में घाटी और जम्मू में सफल आतंकवाद-रोधी अभियानों का उल्लेख किया।

PunjabKesari

पुलिस प्रमुख ने कहा हमने पिछले महीने आतंकवादियों के कई मॉड्यूलों का भंडाफोड़ किया, लेकिन (श्रीनगर के) लाल चौक पर ग्रेनेड हमला दिखाता है कि इसके कुछ अवशेष बाकी हैं, लेकिन सुरक्षा बल सतर्क हैं और उनकी योजनाओं को नाकाम कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि रविवार को लाल चौक पर ग्रेनेड से हमला करने वालों के बारे में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और हम उस तक जल्दी पहुंच जाएंगे। रविवार को शहर के व्यस्त लाल चौक इलाके में प्रताप पार्क के पास ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ कर्मियों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें दो जवान और सात नागरिक ज़ख्मी हो गए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News