जम्मू में फिर दिखे ड्रोन, सीडीएस विपिन रावत हैं जम्मू के दौरे पर

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 01:56 PM (IST)

जम्मू: जम्मू में ड्रोन मंडराने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार शाम को चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत जम्मू के सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे और उनके दौरे के कुछ घंटों बाद ही फिर से ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के साथ ही अखनूर के पलांवाला सेक्टर में भी ड्रोन मंडराता देखा गया। बीएसएफ के जवानों ने कुछ गोलियां फायर की पर तब तक डरोन वापस चला गया।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार जनरल विपिन रावत एयरफोर्स स्टेशन पर सुरक्षा समीक्षा में भाग लेने के लिए बुधवार को जम्मू पहुंच। उनके दौरे के कुछ देर बाद बुधवार-वीरवार की रात को ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। पूरे शहर में अल्र्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं।


27 जून को हुआ था ड्रोन हमला
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर 27 जून को ड्रोन हमला हुआ था। हमले में स्टेशन की एक इमारत को नुकसान हुआ था। जांच में सामने आया है कि ड्रोन के निशाने पर सेना और एयरफोर्स के चाॅपर थे।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News