अमरनाथ यात्रा का आखिरी पड़ाव, लंगर भी सिमटने लगे

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 10:27 AM (IST)

श्रीनगर: इस वर्ष अमरनाथ यात्रियों के लिए विभिन्न भंडारा संगठन अब वापस अपने गृह राज्यों की ओर कूच करने लगे हैं। यात्री निवास में एक दर्जन से अधिक भंडारा संगठनों ने लंगर लगाए थे। यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए भंडारे वाले वापस जाने लगे हैं। इस दौरान कई भंडारा वालों ने इस वर्ष की कमियों को अगले वर्ष दूर करने की बात कही है। 

 


उल्लेखनीय है कि जम्मू के आधार शिविर यात्री निवास से वीरवार को 205 यात्रियों के नए जत्थे को दक्षिण कश्मीर के बालटाल और पहलगाम आधार शिविर की ओर रवाना किया गया है जिससे यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक श्रद्धालुओं की संख्या 2,57,589 तक पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News