जिला प्रशासन साम्बा ने कोर्ट कंपलैक्स के पास 25 कनाल सरकारी जमीन से कब्जा छुड़ाया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 02:47 PM (IST)

साम्बा(अजय): यूटी. राज्य जम्मू-कश्मीर में सरकारी जमीनों पर अब कोई कब्जा नहीं कर पाएगा। प्रशासन द्घारा अब राज्य में लगातार सरकारी जमीनों को छुड़वाने के काम किए जा रहे है। प्रशासन लगातार सैकड़ों कनाल जमीनें छुडवा रही है। जिला साम्बा के कोर्ट काम्पलैक्स के पास सड़क किनारे सरकारी जमीनों पर मकान बनाकर बैठे लोगों पर कार्रवाई करके उन्हें हटाया गया है। 

PunjabKesari

डिप्टी कमिश्नर साम्बा रोहित खजूरिया और एस.एस.पी. साम्बा शक्ति पाठक की देखरेख में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने वहां पर जे.सी.बी. मशीने लगाई और एक घण्टे के भीतर ही सारे अवैध कब्जे को हटा दिए। हालांकि वहां पर रहने वाले लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी और सरकारी जमीन को पूरी तरह से खाली करवा दिया।

PunjabKesari

प्रशासन ने अपने अभियान के दौरान लगभग 25 कनाल जमीन को खाली करवाया जो कि कोर्ट की तरफ जाने वाली सड़क के बिल्कुल पास थी और उसकी कीमत लाखों रूपए में थी। गौरतलब है कि एक दिन पहले प्रशासन ने ठंडी खुई के पास 52 कनाल सरकारी जमीन को मुक्त किया था और अब इस जगह पर अभियान चलाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News